पटना. बिहार में सरकार बदलने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटने की खबरों के बीच भाजपा में भी बड़ी हलचल देखी जा रही है. केंद्रीय नेतृत्व के बुलावे पर गुरुवार दोपहर बिहार BJP अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना हो गए. सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व का फोन आया और उन्हें तुरंत दिल्ली आने को कहा गया. इसके बाद वे दिल्ली के लिए निकल गए. आज शाम ही वे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य नेताओं से मिल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार सम्राट चौधरी जिस फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं. उसी फ्लाइट से जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी भी दिल्ली जा रहे है. दोनों दलों के दो बड़े नेताओं के एक साथ दिल्ली जाने को बड़ा सियासी घटनाक्रम माना जा रहा है.
इसके पहले बिहार के सियासी उथलपुथल की खबरों के बीच गुरुवार को एक और सियासी घटनाक्रम की खबर ने भूचाल मचा दिय है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की फोन पर बात हुई. नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को फोन पर धन्यवाद कहा है। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के लिए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। इसके पहले नीतीश कुमार पटना में एक रैली से भी पीएम मोदी को धन्यवाद कहा था.
इसके पहले ऐसी खबरें भी आई कि दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की एक बैठक हुई है. इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच पहले बातचीत हुई. उसके बाद दोनों की पीएम मोदी के साथ बात हुई. तीनों के बीच हुई इस बातचीत में बिहार को लेकर चर्चा होने की खबर है. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार को लेकर भाजपा के टॉप लीडर्स में बात हुई और उनके एनडीए में आने से होने वाले नफा-नुकसान पर भी चर्चा हुई. इतना ही नहीं बिहार भाजपा के नेताओं को भी संदेश दिया गया है कि नीतीश कुमार को लेकर सोच समझकर टिप्पणी करें.