बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

रिटायर्ड डीएसपी के घर पर ही चोरों ने कर लिया हाथ साफ! 20 से 25 लाख के गहने और 70 हजार कैश लेकर भागे

कुंदन कुमार ने बताया कि वह सचिवालय में कार्यरत है। आज पड़ोसियों के द्वारा उसे चोरी होने की सूचना मिली। जिसके बाद वह आनन-फानन में परिवार के साथ अपने घर पहुंचा।

रिटायर्ड डीएसपी के घर पर ही चोरों ने कर लिया हाथ साफ! 20 से 25 लाख के गहने और 70 हजार कैश लेकर भागे
रिटायर्ड DSP के घर भीषण चोरी!- फोटो : news4nation

Bihar Crime: बाढ़ थाना अंतर्गत भेटगांव रोड में रिटायर्ड डीएसपी के बंद घर से चोरों ने चोरी कर ली। रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी घर में अकेली रहती थी और वह गुरुवार को पटना अपने बेटे से मिलने गई हुई थी। उसी दौरान रात्रि में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

पीड़ित कुंदन कुमार ने बताया कि वह सचिवालय में कार्यरत है। आज पड़ोसियों के द्वारा उसे चोरी होने की सूचना मिली। जिसके बाद वह आनन-फानन में परिवार के साथ अपने घर पहुंचा। जहां उसने घर का ताला टूटा देखा। घर के अंदर पांच अलमारी के लॉकर टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि घर से लगभग 20 से 25 लाख के गहने, महंगे कपड़े और 70 हजार कैश की चोरी हुई है। 

बंद घर का ताला तोड़कर दिया चोरी को अंजाम

पीड़ित कुंदन कुमार के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है जिसका डीभीआर समझकर चोर वाई-फाई उखारकर ले गए। जिसके बाद 112 को सूचना दी गई। 112 मौके पर पहुंची है। वहीं बाढ़ थाना को इसकी सूचना दी गई लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी बाढ़ थाना की पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है। मौके पर पहुंचे 112 के एएसआई प्रिंस कुमार ने बताया कि बंद घर का ताला तोड़कर पांच अलमारी के लॉकर से गहने और कैस की चोरी हुई है। वहीं महंगे कपड़े और अन्य सामानों की भी चोरी परिजन बता रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही चोरों की पहचान कर ली जाएगी।

Editor's Picks