सासाराम-नालंदा हिंसा में नुकसान उठानेवालों को मुआवजा देगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कर दी घोषणा

सासाराम-नालंदा हिंसा में नुकसान उठानेवालों को मुआवजा देगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कर दी घोषणा

PATNA :  बिहार के दो शहरों नालंदा और सासाराम में हुए हिंसा में बड़े पैमाने पर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाया गया। कई जगहों पर आगजनी की घटना हुई। जिसको लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सभी के नुकसान की भरपाई की जाएगी।

जदयू की इफ्तार पार्टी में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हमारी टीम लगी हुई है। जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही कई लोगों को नुकसान हुआ है, उसे भी देखने के लिए कहा गया है। नुकसान हुआ है तो उसकी भरपाई की जाएगी। इसके लिए बात हो गई है।

अडानी मुद्दे पर शरद पवार की मांग पर बोले

इस दौरान अडानी की अवैध संपत्ति की जांच के लिए जेपीसी के गठन के लिए विपक्ष की मांग को जिस तरह राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने ठुकराया, उसको लेकर सीएम ने कहा कि मैं भी खुद यह खबर सुनकर हैरान हूं। अब उन्होंने यह फैसला क्यों लिया, इसके पीछे क्या कारण है, यह बात तो पवार जी ही बेहतर बता सकते हैं।

Find Us on Facebook

Trending News