बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

G-20 के तत्वावधान में यूथ-20 TALK का बिहार में पहला कार्यक्रम, LNM मैनेजमेंट संस्थान मुजफ्फरपुर में 'राज्यपाल' करेंगे उद्घाटन

G-20 के तत्वावधान में यूथ-20 TALK का बिहार में पहला कार्यक्रम, LNM मैनेजमेंट संस्थान मुजफ्फरपुर में 'राज्यपाल' करेंगे उद्घाटन

PATNA: G-20 के आधिकारिक सहभागी समूह यूथ-20 के तत्वावधान में बिहार में पहली दफे किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर के  ललित नारायण मिश्र कॉलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. YOUTH 20 TALK कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल करेंगे

 industry 4.0, innovation & 21st century skills विषय पर परिचर्चा 

ललित नारायण मिश्रा कॉलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान मुजफ्फरपुर का 50 वा स्वर्ण जयंती वर्ष एवं स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र के शताब्दी जन्म वर्ष पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं. इसी कड़ी में 17 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में G-20 के तहत यूथ-20 TALK का पहला कार्यक्रम आयोजित हो रही है. कार्यक्रम में industry 4.0, innovation & 21st century skills  विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन  राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे।

कई विशिष्ट अतिथि रहेंगे मौजूद 

ललित नारायण मिश्रा कॉलेज आफ बिजनेस मैनेजमेंट संस्थान मुजफ्फरपुर में आयोजित इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पश्चिम चंपारण के सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल, मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह, विधानसभा में शून्यकाल समिति के सभापति नीतीश मिश्रा मौजूद रहेंगे. समारोह की अध्यक्षता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी करेंगे.

Suggested News