बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिला प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कहा बूथ नहीं तो मतदान नहीं

जिला प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कहा बूथ नहीं तो मतदान नहीं

PURNEA : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष बचे हैं. इसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गयी है. उधर जिले के बनमनखी विधानसभा अंतर्गत पिपरा पंचायत के बिशनपुर गांव के 700 मतदाताओं ने जिला प्रशासन के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल रखा है. 

इन ग्रामीणों का आरोप है कि इनका मतदान केंद्र गांव से 3 किलोमीटर की दूरी पर है, जहां महिलाएं व बुजुर्ग नहीं पहुंच पाते हैं. इससे वे अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह जाते हैं. गांव वालों की मांग है कि उनके मतदान केंद्र संख्या 34 को अगर उनके गांव के विद्यालय में ला दिया जाए तो मतदान प्रतिशत बढ़ेगा. 

बताया जा रहा है की वर्ष 2008 में ही बिशनपुर गांव में सरकारी विद्यालय बना था. जिसमें मतदान केंद्र बनाए जाने कि गांव वाले मांग कर रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई के आदेश भी दिए गए. 

लेकिन बाद इसे ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया. गांव वाले साफ शब्दों में कह रहे हैं की अगर इस चुनाव भी उनका मतदान केंद्र नहीं बदला गया तो वे मतदान का बहिष्कार करेंगे. 

पूर्णिया से तहजीब की रिपोर्ट 

Suggested News