जुगाड़ गाड़ी के चालक से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे 1.55 लाख रूपये, विरोध करने पर मारी गोली  

BHAGALPUR : शनिवार की सुबह करीब आठ बजे दयालपुर गांव के समीप बगडी रेल ओवर ब्रिज एन एच 31 पर बाइक सवार दो बदमाशों द्बारा  औलियाबाद वार्ड नंबर सात निवासी पिंटू सिंह जुगाड़ ठेला चालक से हथियार के बल पर 1.55 लाख रुपया लूट लेने का मामला सामने आया है. 

बता दें की जुगाड़ ठेला चालक औलियाबाद से किराना दुकान का सामान खरीक बजार केदुकानदार मंटू कुमार को पहुंचा कर और रूपये लेकर लौट रहा था. इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा कर हथियार का भय दिखाकर ठेला चालक को रोककर रुपया लूट लिया. ठेला पर चालक का पिता लड्डू सिंह भी मौजूद था. उसके बाद बदमाशों ने गोली चला दिया. ठेला चालक ने झुककर अपनी जान बचाई. 

लेकिन गोली के बारूद से चालक का चेहरा और कंधा जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में सफल रहा.उसके बाद पीड़ित दोनो बाप बेटे ने थाने आकर घटनाकी सूचना पुलिस को दिया. सूचना पर झंडापुरओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार व दारोगा पवन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पड़ताल शुरू कर दिया. पुलिस बदमाशों  की पहचान व गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं.

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट