बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गुरु गोविंद सिंह जी के 355वें प्रकाश पर्व पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, पटना साहिब स्टेशन पर रुकेगी 23 जोड़ी ट्रेनें

गुरु गोविंद सिंह जी के 355वें प्रकाश पर्व पर रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, पटना साहिब स्टेशन पर रुकेगी 23 जोड़ी ट्रेनें

पटना. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 355 वें प्रकाश पर्व पर मध्य पूर्व रेलवे ने श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा दी है. प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे ने 23 जोड़ी ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव करने का फैसला लिया है. अब यह ट्रेन पटना साहिब स्टेशन पर भी रुकेगी. इसकी शुरुआत 1 जनवरी 2022 से होगी और 15 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी.

मध्य पूर्व रेलवे ने बताया कि 23 जोड़ी ट्रेनों को 2 मिनट के लिए अस्थाई रूप से पटना साहिब स्टेशन पर रोका जाएगा. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि श्रद्लुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

बता दें कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व पर पंजाब सहित अन्य राज्यों से भी सिख श्रद्धालु पटना आते हैं और यहां गुरु गोविंद सिंह की पूजा अर्चना करते हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मध्य पूर्व रेलवे ने 23 जोड़ी ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर 2 मिनट के लिए रोका जाएगा.

Suggested News