PATNA : ज्ञान बिन्दु जी. एस. एकेडमी, पटना बिहार का जाना पहचाना कोचिंग संस्थान है, जो विगत कई वर्षों से बिहार दारोगा एवं अन्य सभी सरकारी सेवा में जाने के लिए छात्र-छात्राओं को तैयारी कराती है। संस्थान में छात्र-छात्राओं को अग्रसर रहने के लिए प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार टेस्ट लिया जाता है। जिससे छात्र/छात्राओं को अपनी तैयारी में बहुत लाभ होता है। छात्र-छात्राओं की मांग पर दो टेस्ट सुबह और शाम एवं अन्य टेस्ट कराया जाता है।
रौशन आनंद एवं विदु सर द्वारा तैयार किया गया नोट्स एवं Question Bank से सभी परीक्षाओं में वही प्रश्न आना संस्थान की सफलता को दर्शाता है। छात्र एवं छात्राओं का उज्जवल भविष्य के लिए संस्थान हमेशा छात्र एवं छात्राओं के साथ उनके मांग पर हमेशा खड़ा रहता है। टेस्ट में साइंस का प्रश्न बिट्टू झा एवं जी. के.जी. एस. का प्रश्न रौशन आनंद द्वारा कराया जाता है। बिहार के सभी मेधावी एवं गरीब छात्र-छात्राओं का उज्जवल भविष्य के लिए संस्थान द्वारा संचालित छात्रावास में निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है। संस्थान कई चुनौतियों का सामना करके आगे अग्रसर हुआ है क्योंकि छात्र एवं छात्राओं को यहाँ की शिक्षा प्रणाली पर विश्वास है। कई छात्र एवं छात्राओं का रिजल्ट दिखाता है कि उनकी मेहनत, संस्था की रणनीति एवं विश्वास छात्र-छात्राओं के प्रति कितना है।
संस्थान के छात्र चाहे वह बिहार दारोगा, बी. एस.बी.सी., रेलवे एवं अन्य सरकारी सेवा में अपनी सेवा दे रहें हैं। छात्रों अपने दृढ़ इच्छा शक्ति एवं संस्थान की रणनीति एवं मार्गदर्शन पर इस बार बिहार दारोगा 1275 (300+) रिजल्ट में पूरे बिहार में छात्र एवं छात्राओं ने परचम लहराया एवं संस्थान का नाम रौशन किया। छात्र एवं छात्राओं ने दिखा दिया चाहे वह ऑफलाईन वाले हो या ऑनलाइन वाले छात्र एवं छात्रा। बिहार के गरीब एवं मेधावी अन्य छात्र-छात्रा जो, संस्थान में नहीं आ सकते। उनके लिए संस्थान द्वारा ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था संचालित है।
दोनों संस्थान साई मंदिर किसान कोल्ड स्टोर, मुसल्लहपुर हाट एवं न्यू सेन्टर रामपुर नहर रोड साई मंदिर मुसल्हपुर पटना के सभी छात्र को संस्थान द्वारा बैग एवं Question Bank (रौशन आनंद द्वारा तैयार) निःशुल्क वितरण किया गया है एवं 21 जुलाई को संस्थान में बिहार दारोगा 1275 में अंतिम रूप से चयनित सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बिहार दारोगा में चयनित छात्राओं को रौशन आनंद द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है।
वंदना शर्मा की रिपोर्ट