बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हरितालिका तीज आज, पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने किया है निर्जला व्रत

हरितालिका तीज आज, पति की लम्बी आयु के लिए महिलाओं ने किया है निर्जला व्रत

PATNACITY : आज हरितालिका तीज व्रत है. आज के दिन सुहागिन अपने पति की लंबी आयु के लिए 24 घण्टे का निर्जला व्रत रखती है. ऐसी मान्यता है को माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए तीज का व्रत किया था. तब जाकर भगवान शिव प्रसन्न हुए थे. इस दिन महिलाये 24 घण्टे का निर्जला व्रत रखती है ओर शिव पार्वती की पूजा करती है. 

ऐसी मान्यता है की यह पूजा बहुत ही फलदायक होता है. आज यह पूजा सुबह से ही शुरू हो गई है, क्योंकि सुबह से पूजा का योग शुभ माना गया है. इस मौके पर मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर जारी है. मंदिरों में महिलाओं की भारी भीड़ जुट रही है. कई महिलाएं घरों में भी भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर रही है. 

24 घंटे निर्जला व्रत करने के बाद महिलाएं कल भोजन ग्रहण करेंगी. पटनासिटी के कई शिव मंदिरों में महिलाएं पूजा कर रही हैं. मंदिरों को इसके लिए भव्य रूप में सजाया गया है.  

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट 

Suggested News