नहीं थम रहे हर्ष फायरिंग के मामले,पटना में चादर पोशी जुलूस में फायरिंग करते हुए युवक की तस्वीर वायरल

नहीं थम रहे हर्ष फायरिंग के मामले,पटना में चादर पोशी जुलूस में फायरिंग करते हुए युवक की तस्वीर वायरल

PATNA: राजधानी पटना में हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पटना पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बावजूद इसके कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार हर्ष फायरिंग कर पुलिस को चुनौती दिया जा रहा है। ताजा मामला पटना का है। जहां चादर पोशी के दौरान फायरिंग करने का मामला सामने आया है। 

दरअसल, इस मामले में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर में चादर पोशी के दौरान एक युवक हर्ष फायरिंग करता नजर आ रहा है। हालांकि इस वायरल तस्वीर की पुष्टि न्यूज 4 नेशन नहीं करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र इलाके का बताया जा रहा है। जहां बीते दिन चादर पोशी जुलूस में एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।

वहीं इस मामले में पीरबहोर थाने की पुलिस  ऐसी किसी घटना होने की बात से साफ इंकार किया है। साथ ही जांच कर मामले की तहकीकात करने की बात कही है। फिलहाल इस वायरल तस्वीर के जानकारी के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ कर उस असामाजिक तत्व को ढूढने में जुटी है।

गौरतलब हो कि पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया था कि बिहार में बढ़ते हर्ष फायरिंग पर लगाम लगाने के लिए सरकारी निर्गत लाइसेंसी हथियार से भी यदि किसी तरह से हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जाता है या उसकी सूचना प्राप्त होती है तो उसपर विधि सम्मत कार्रवाई होगी। धारक के लाइसेंस को रद्द कर उसपर भा द वो की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई होगी। निर्गत लाइसेंसी हथियार उनके आत्म रक्षा के लिए दिया जाता है न की कानून का उलंघन करने के लिए। वहीं अवैध हथियारों से हर्ष फायरिंग मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई लोगों को सलाखों के पीछे धकेल दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Find Us on Facebook

Trending News