शेखपुरा : हथियार के बल पर घर में घुसे डकैत, लूटे लाखों के गहने और सामान

SHEKHAPURA : शेखपुरा से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ हथियार के बल पर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. मामला शेखपुरा जिले के बरबीघी थानां क्षेत्र के हटिया चौक के पास की है.जहाँ छथियार बंद अपराधियो ने बड़ी डकैती की बारदात को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि रात के करीब 1 बजे रात को 8 से 10 की संख्या में अपराधी जबरन घर मे घुस गया और मेन दरबाजा खोल बाकी डकैत घर दाखिल हो गए.
इसके बाद घर के सभी सदस्य को अपने कब्जे में लेकर लूट की बारदात को अंजाम दिया है. पीड़ित रविरंजन ने कहा कि हथियार कनपटी पर रखकर करीब दो घंटे से ज्यादा देर तक नगदी,जेवर,मोबाइल सहित अन्य सामान की डकैती की अंजाम दिए जाने की बात कही. वही पीड़ित ने कहा कि बगल से पुलिस गश्त की गाड़ी चली गई. लेकिन डकैत के डर से पुलिस को आवाज तक नही लगा सका.
वही पीड़ित ने नगदी सहित 5 से 6 लाख रुपया की डकैती की बात कही है. घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल बना है. अभी तक तो चोरी की घटनाएं तो आए दिन होती रही है.लेकिन यह हथियार के बल पर डकैती का उद्भेदन बरबीघा पुलिस कर पाती है या नहीं.
शेखपुरा से दीपक की रिपोर्ट