अररिया सदर अस्पताल में हड़ताल पर गए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासन से की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग

ARARIA : अररिया सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के साथ चिकित्सक भी आज से हड़ताल पर चले गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात एक मरीज की मौत के बाद परिजनों की ओर से मारपीट और तोड़फोड़ किया गया। जिसके बाद चिकित्सकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर हड़ताल कर दिया है। 


अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में भाषा की ओर से आयोजित चिकित्सकों की मीटिंग में डॉक्टरों ने सदर अस्पताल में चिकित्सीय सेवा करने में अपनी असमर्थता जताते हुए किसी भी दूसरे जगह काम करने की बात कही। 

Nsmch
NIHER

इधर सदर अस्पताल में काम काज के ठप्प रहने के कारण चिकित्सीय कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। अस्पताल में सभी तरह के चिकित्सीय सेवा बंद है,जिसके कारण विभिन्न थाना पुलिस की ओर से पकड़े गये कैदियों के कोविड टेस्ट भी नहीं हो पा रहा है।

वहीँ मरीजों का इलाज करनेवाला भी कोई नहीं है। जिससे सदर अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज दूसरी जगह जाने के लिए मजबूर हो गए है। गंभीर बिमारियों का इलाज करा रहे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है।

अररिया से मंटू भगत की रिपोर्ट