वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, हाइवा ने बाइक सवार छात्र को कुचला, परिजनों में मचा कोहराम

वैशाली में तेज रफ्तार का कहर, हाइवा ने बाइक सवार छात्र को कु

VAISHALI: वैशाली जिले के नगर थाना क्षेत्र केगर्दानिया चौक के निकट तेज रफ्तार हाईवे बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। 

मृतक की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी मंटू राय के 18 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ नीरज के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक सवार होकर किसी काम से अपने घर के तेरसिया से जढुआ आ रहा था। तभी नगर थाना क्षेत्र केगर्दानिया चौक के निकट तेज रफ्तार हाईवे ने उसे कुचल दिया। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। मृतक 12वीं क्लास का छात्र था तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। युवक की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि थाना क्षेत्र के गर्दनिया चौक के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सदर अस्पताल में परिजन का फर्द बयान दर्ज किया जा रहा है। फर्द बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट