नालंदा में खून की होली, मामूली विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

नालंदा में खून की होली, मामूली विवाद में चाकू से गोदकर युवक की हत्या

NALANDA : जहां एक ओर सारा देश रंग और गुलाल की होली खेलने में व्यस्त है। वहीं नालंदा में खून की होली खेली गई।  मामूली विवाद में एक युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दिए जाने की सनसनी खेज घटना घटी है । मृतक अवध मांझी का 25 वर्षीय पुत्र छोटू मांझी है । 

मृतक के परिजन ने बताया कि वह ठंडा लाने के लिए बाजार जा रहा था।  पास खड़ी एक बच्ची को नकचपटी कहकर बुलाया । इसी पर पास खड़े मंजू मांझी को लगा कि हमें चिढ़ा रहा है। इसी पर वह उससे उलक्ष गया और गाली गलौज करने लगा बीच बचाव करने छोटू की भाभी और परिवार आ गया । इसी बीच मंजू ने उसके भाभी पर चाकू से वार करने लगा तो छोटू ने अपनी भाभी को वहां से खींच लिया और चाकू उसके छाती में चुभ गया । 

आनन फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया ।  घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली । थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है मामूली विवाद में चाकू गोद कर हत्या की गई है।

Find Us on Facebook

Trending News