BHAGALPUR : भागलपुर की पुलिस अब गुंडों बदमाशों को पकड़ने की जगह खुद गुंडागर्दी पर उतर गई है और राह चलते लोगों से मारपीट कर उनसे पैसे छीनने का काम करने लगी है। यह पूरा मामला जिले के अंती चक थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां युवक को पुलिस ने न सिर्फ पीटा, बल्कि उसके पैसे भी छीन लिया। बाद में युवक को कहलगांव रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया
मामले में बताया गया कि अंती चक थाना क्षेत्र के रहने वाला कन्हैया तांती अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था इसी बीच कहलगांव थाना की पुलिस ने कन्हैया को रोका और कन्हैया का बैग चेक किया। जिसमें तीन हजार रुपए मौजूद थे। जिसे पुलिसवालों ने अपने पास रख लिया। जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे तो उस पर शराब सेवन करने का आरोप लगा दिया। जब कन्हैया ने कहा मैं शराब नहीं पीता आप जांच करवा ले इसी बीच थाना की पुलिस और थाना के गाड़ी का ड्राइवर के द्वारा कन्हैया के साथ मारपीट किया गया
इसके बाद कन्हैया ने किसी तरह अपने भाई को फोन किया जब भाई वापस आया तो कन्हैया को छोड़ा गया हालांकि कहलगांव थाना पुलिस के द्वारा इलाज के लिए कन्हैया को कहलगांव रेफरल अस्पताल भेजा गया वहां पर डॉक्टर नहीं था इसके बाद थक हारकर कन्हैया अपनी परिजन के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में आवेदन देने के आया।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर