दादी की 13वीं की पर रुपए को लेकर हुई खौफनाक वारदात: मां-बेटे पर दबंग चाचा ओर बेटों ने लाठी डंडे लात घूसों से बोला हमला,जमकर की पिटाई

दादी की 13वीं की पर रुपए को लेकर हुई खौफनाक वारदात: मां-बेटे

ALIGARH : उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र के गांव बामनी में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसकी तेरहवीं की दावत करने में खर्च हो रहे रुपए के हिस्से को लेकर परिवार के ही तीन दबंग चाचा ओर उनके बेटों द्वारा घर में घुसकर अपने भतीजे और उसकी विधवा मां के ऊपर लाठी डंडे और लात घूसों से हमला बोलते हुए मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जहां घर में बैठकर बातचीत कर रहे मां बेटे पर दबंग पारिवारजनों द्वारा लाठी डंडों से हमलावर होकर हमला बोलते हुए जमीन पर गिरा गिराकर जमकर लात घुसे बरसाए गए। परिवार के ही दबंगों द्वारा की गई मारपीट में घायल दोनों मां बेटे शिकायत लेकर थाने पहुंचे और उनके साथ मारपीट कर घायल करने वाले दबंग परिवारीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मारपीट में गंभीर रूप से घायल दोनों मां बेटे को मेडिकल परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैर भेजते हुए कार्रवाई में जुट गई है।

बता दें कि थाने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पहुंचे कोतवाली खैर क्षेत्र के गांव बामनी निवासी सोनू चौहान पुत्र दिनेश चौहान का आरोप है कि उसकी बुजुर्ग दादी का कुछ दिन पहले देहांत हो गया था। दादी के देहांत के बाद दादी की तेहरवीं की दावत होनी थी। आरोप है कि उनको बिना बताए उसके तीन चाचा दादी की तेहरवीं मे दो लाख रुपए खर्च कर रहे थे। जहां उसके हिस्से में 50 हजार रुपये आ रहे थे। जिसके चलते उसके चाचा और उनके बेटे तेहरवीं में खर्च हो रहे रुपए में हिस्सा मांगने के लिए उनके घर पहुंचे थे।

 जिस पर उसने कहा कि उसके पिता की पहले मौत हो चुकी है, लेकिन उसके हिस्से में जो रुपए आएंगे वह अपने हिस्से में आ रहे उन रुपयों को उन्हें देगा। ओर उसने अपने तीनों चाचा से कहा कि दावत में 2 लाख रुपये खर्च मत करो,केवल एक लाख रुपये दावत में खर्च करो, क्योंकि उनकी अभी इतनी गुंजाइश नहीं है कि वह उनको उसके हिस्से में आ रहे 50 हजार रुपए दे सके। इस पर उसने अपने चाचा से कहा एक लाख रुपये के हिस्से में 25 हजार रुपये उसके हिस्से में आ रहे हैं, उन 25 हजार रुपये को वह लोग उससे जब मन करें कभी भी ले सकते हैं। 

आरोप है कि उसके द्वारा कही गई यही बात उसके तीनों चाचा और उनके तीनों बेटों को नागवार गुजर गई। यही वजह है कि 24 जनवरी की सुबह करीब 10:30 बजे जब वह अपनी विधवा मां सुमन लता पत्नी स्वर्गीय दिनेश चौहान के साथ अपने घर में बैठकर बातचीत कर रहा था। तभी उसके दबंग चाचा रणवीर,बलवीर ,संजय पुत्र महेंद्र सिंह अपने तीन दबंग बेटों के साथ लाठी डंडे और हॉकी लेकर उनके घर में घुस आए। 

लाठी डंडे से लैस होकर घर में घुसे दबंग तीनों चाचा और उनके तीनों बेटों ने बिना कुछ कहे सुने उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोलते हुए जमीन पर गिरकर मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान दबंगों द्वारा घर में घुसकर बेटे के साथ की जा रही मारपीट को देख, जब उसकी मां सुमन लता चौहान उसको बचाने के लिए पहुंची तो उक्त दबंगों ने बचाने पहुंची उसकी मां के साथ भी लात घुसो से हमला करते हुए मारपीट का जमकर पिटाई की। 

घर में घुसकर दबंगों द्वारा बेरहमी से की जा रही मारपीट के दौरान मां बेटे की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और  मारपीट कर रहे परिवार के ही दबंग लोगो के चुंगल से दोनों मां-बेटे को बमुश्किल छुड़ाते हुए उनकी जान को बचाया गया। दबंगों द्वारा की गई मारपीट में दोनों मां बेटे खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख दबंग लोग थाने में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हो मौके से चले गए। 

जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती उससे पहले उक्त दबंग लोग गांव से फरार हो गए। दबंग द्वारा की गई मारपीट में दोनों मां बेटों के सिर और हाथ पैरों समेत शरीर के हिस्सों में गंभीर चोटें आई है। घटना के बाद दोनों घायल मां बेटे थाने पहुंचे ओर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए आधा दर्जन के करीब दबंग लोगो के खिलाफ तहरीर दी। 

पुलिस ने पीड़ित बेटे की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दोनों घायल मां बेटे को उपचार के लिए सीएचसी खैर भेजा।तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए मां बेटे के ऊपर घर में घुसकर हमला बोलने वाले परिवार के ही दबंग लोगों को तलाश करते हुए कार्रवाई कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

REPORTED BY AJAY KUMAR