खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत, कई घायल

 खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, आठ लोगों की मौत, कई घायल

खगड़िया जिले के पसराहा थाना इलाके के विद्यारतन पेट्रोल पंप के पास आज सुबह दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. जहां बारात सवार कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हुई है. जिसमें तीन बच्चे समेत 8 बारात की मौके पर मौत हो गई है. जबकि 4 बारात घायल है.

घायलों को आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया।जहां सभी का इलाज जारी है. घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है  बारात जिले के चौथम प्रखंड के ठूठी मोहनपुर गांव से लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में एनएच 31 पर सीमेंट लदा ट्रैक्टर से टकरा कर खाई में गिर गई. परबत्ता प्रखंड के बिठला गांव निवासी सौरव कुमार की बीती रात शादी हुई. 

बारात विठला गांव लौट रही थी.इसी दौरान बारात हादसे का शिकार हो गई.इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. अपनो का रो रो कर बुरा हाल है.घायलों में कन्हैया कुमार,कुंदन कुमार,धर्मेंद्र कुमार,प्रकाश सिंह और एक अज्ञात शामिल है जबकि मृतकों की अभी पहचान नहीं हुई है.

Nsmch


Report- Anish Kumar