BIG BREAKING : सिवान में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, तीन की मौके पर हुई मौत

SIWAN : सिवान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही हैं। जहाँ सड़क हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गईं है। जबकि कई लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। घटना नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर ओवर ब्रिज के समीप की हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि तेज रफ्तार से जा रहा से एक ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद ट्रक ने 6 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाकी के सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। 

अफरा तफरी के माहौल में सभी को सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। वही इस घटना के बाद से मोके पर लोगों की भीड़ इक्कठा होने लगी। स्थानीय लोगों ने ट्रक समेत ट्रक डाइवर को धर दबोचा हैं। सूचना पाते ही टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने में जुटी हुई हैं। उधर ट्रक डाइवर को भी पुलिस अपने कब्जे में ले लिया हैं। 

खबर यह भी आ रही हैं कि घटना के बाद स्थानीय लोगो मे काफी आक्रोश देखा गया, जिसकी वजह से पुलिस और स्थानीय लोगो मे नॉक झोंक भी हुई है। कुछ देर बाद वरीय अधिकारी भी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। उधर शव की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई हैं।

सिवान से विजय कुमार की रिपोर्ट