कैसे कहें सुशासन ! एक दिन पहले धमकी, दूसरे दिन स्कूल जा रही छात्रा को बदमाशों ने गोली से उड़ाया, पुलिस जांच में जुटी.....

AARA: नवादा थाना क्षेत्र के नवादा चौक स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के समीप मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल से घर जा रही एक छात्रा को गोली मार दी। घायल छात्रा 15 वर्षीया श्रेया कुमारी टाउन थाना क्षेत्र के महादेव मोहल्ला निवासी महेश गुप्ता की पुत्री है। वह नौंवीं कक्षा की छात्रा है। घायल छात्रा को गोली बाएं साइट कमर के पिछले भाग पंजरी में लगी है। पहले इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।हालांकि, बाद में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। लेकिन स्‍वजन बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। 

बता दें कि, घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भगदड़ मच गई। बाद में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में छात्रा को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना नवादा थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर घटी है। और वहां पर गोलीबारी करके बदमाशों ने पुलिस को गंभीर चुनौती दी है

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि किसी लड़के ने पीछे से कमर के पास गोली मारी है। छात्रा का इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। उसके साथ रही सहेलियों ने बताया है कि किसी लड़के से एक दिन पहले छात्रा के साथ नोंकझोक हुई थी। घटनास्थल पर सहायक पुलिस अधीक्षक एवं स्थानीय थाने की टीम को भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Nsmch
NIHER

इधर, घायल छात्र की सहेली स्वीटी कुमारी ने बताया कि वह दोनों नवादा चौक स्थित बीडी पब्लिक स्कूल के नौंवी कक्षा में पढ़ती हैं। मनचले किस्म के कुछ लड़के अक्सर उन लोगों पर छुट्टी के समय कमेंट किया करते हैं। दो दिन पूर्व में भी उन मनचलों ने उन्हें धमकी दी थी। मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे जब स्कूल की छुट्टी हुई और दोनों सहेलियां आपस में बातचीत करते हुए घर जा रही थी। तभी बीडी पब्लिक स्कूल के समीप ही तीन चार की संख्या में रहे हथियारबंद बदमाशों में से एक ने उसकी सहेली पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान उसकी सहेली श्रेया कुमारी को गोली लग गई। इसके बाद अन्य सहेलि‍यों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहीं घटना के बाद पुलिस घायल छात्रा की सहेलियों से पूछताछ कर क्लू लेने के प्रयास में लगी है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।