पूर्णिया में सुधा मिल्क के कंटेनर से भारी मात्रा में बियर बरामद, पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ तस्कर

PURNEA : जिले की कसबा पुलिस ने सोमवार को संध्या गस्ती में गुप्त सूचना के आधार पर दो कम्पनी के 1182 लीटर बियर एक सुधा मिल्क वाहन टाटा सूमो के कन्टेनर से जब्त की है। वही सूमो वाहन चालक मौका पाकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। 


घटना की पूरी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी चन्द्रभूषण ने बताया कि सोमवार की संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर सूचना मिली थी कि बियर की एक खेप टाटा सूमो से जा रही है। सूचना के आधार पर लीची बगान तथा रिलायंस पेट्रोल पंप के बीचोबीच सूमो टाटा सुधा मिल्क संख्या बीआर 06 जी ए 7864 लगी हुई थी। 

Nsmch

पुलिस के द्वारा वाहन की जांच की तो पता चला कि वाहन के कंटेनर में शराब है। जब कन्टेनर को खुलवाया गया तो देखा कि कन्टेनर में भारी मात्रा में बीयर लदी थी।वाहन को जब्त कर थाना लाया गया। 

पुलिस ने दो कम्पनी बुडवेर्स मंगनुम तथा हयवार्डस के 1182 लीटर बियर जब्त की है। जंहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते वरीय अधिकारियों को सूचना  दी। इधर प्रशिक्षु डीएसपी चन्द्रभूषण ने बताया कि बियर के खेप को जब्त की गई है। साथ ही वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया है।

पूर्णिया से अंकित कुमार झा की रिपोर्ट