RJD विधायक से तीखे सवाल...अब तो कोर वोटर्स ही हुए नाराज, ऐसे में कैसे जीतेंगे अगला चुनाव ? जब 4 सालों में कोई काम नहीं हुआ तब अगले 1 साल में क्या करेंगे 'माननीय'

RJD विधायक से तीखे सवाल...अब तो कोर वोटर्स ही हुए नाराज, ऐसे

MOTIHARI:  राजद विधायक का अपनों के बीच ही भारी विरोध है. आरजेडी के कोर वोटर ही विधायक से नाराज हैं. सुगौली विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक को बार-बार विरोध का सामना करना पड़ रहा है. एक बार फिर से बकरीद के मौके पर सुगौली के राजद विधायक शशि सिंह को जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. विधायक जी बीच जनता के बीच घिरे रहे..सफाई पर सफाई पेश करते रहे,लेकिन जनता कहां मानने वाली थी. 

सुगौली की जनता का सीधा आरोप था कि हमारे विधायक शशिभूषण सिंह ने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं किया है। चुनाव के समय तो बड़े-बड़े दावे करते थे,लेकिन 2020 से 2024 का आधा वक्त गुजर गया, विकास कहां है,लोग तलाश रहे हैं. अब तो विधायक जी की विधायकी साल भर ही की है. ऐसे में अब क्या करेंगे. जनता के तीखे सवालों का जवाब विधायक शशिभूषण सिंह से देते नहीं बन रहा था. 

सुगौली विस की जनता के बीच घिरे राजद विधायक बार-बार यह आश्वासन दे रहे थे कि शेष बचे एक साल के कार्यकाल में जो भी अधूरे काम हैं, उसे वे जरूर पूरा करेंगे। आरजेडी विधायक के घेराव का विरोध अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानकार बताते हैं कि राजद विधायक से सवाल-जवाब का यह वीडियो बकरीद के मौके पर आयोजित दावत का है. सुगौली विधायक अपने क्षेत्र के वोटरों के बीच पहुंचे तो थे दवात खाने, लेकिन यहां तो तीखे सवालों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि स्थानीय लोग सड़क और पुल का निर्माण नहीं होने की वजह से नाराज थे।