बिहार के इस दिग्गज नेता को कांग्रेस नेत्री ने कहा ‘रेप गुरू’, स्मृति इरानी ने लगा दी क्लास

DELHI: पेशे से वकील और खुद को महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव बताने वाली आसनसोल की रहने वाली एक ट्विटर यूजर इंद्राणी ने ट्वीट करते हुए देश के दिगग्ज नेता और पद्म भूषण से सम्मानित हुकुमदेव नारायण को रेप गुरू बताया है. मंत्री स्मृति ईरानी ने हुकुदेव नारायण यादव के साथ एक तस्वीर शेयर की थी जिसको लेकर इंद्राणी ने ट्वीटर पर लिखा कि ये लो मैडम रेप गुरू के आगे हाथ जोड़े मथ्था टेके खड़ी है. मैडम जी शर्म आपको छोड़ गई या आपने छोड़ दिया.

मंत्री स्मृति ईरानी ने इंद्राणी की जमकर क्लास लगाते हुए ट्विटर पर लिखा कि जिस सज्जन को आप इस चित्र में बदनाम कर रही हैं उनका नाम हुकुमदेव नारायण यादव है. पद्म भूषण से सम्मानित हुकुमदेव जी 1960 से लगातार देश सेवा में समर्पित हैं. दलित समाज एवं ग़रीब कल्याण के प्रति हुकुम देव जी ने अभूतपूर्व काम किया है. मेरा प्रणाम इन्होंने स्वीकार किया ये सौभाग्य है.  

Nsmch
Editor's Picks