"मैंने ही की है इसकी हत्या", प्यार में मिला धोखा तो प्रेमिका ने प्रेमी को मौत के घाट उतारा, फिर थाने आकर किया आत्मसमर्पण

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में एक प्रेमिका ने अपने ही प्रेमी की हत्या कर दी है। बताया जा रहा कि प्रेमिका ने अपने प्रेमी की हत्या करने के बाद खुद थाने में आकर बोली कि मैंने उसकी हत्या कर दी। दरअसल, किसी ने सच ही कहा है कि प्यार अंधा होता है। प्यार में जाति धर्म या फिर कोई मजहब नहीं होता लेकिन उसी प्यार में जब कोई अपना दगा देता है। तो फिर वह प्यार किसी भी अंजाम तक पहुंच सकता है।

यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र का है। जहां एक प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी की हत्या कर दी और थाने में आकर कहा मैंने ही की है इसकी हत्या। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। तत्काल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव का है। 

मिली जानकारी अनुसार एक विवाहित महिला का प्रेम प्रसंग गांव के ही एक शादीशुदा व्यक्ति से काफी समय से चल रहा था लेकिन जब इस प्यार में महिला ने खलल डलते देखा तो वह फिर अपने प्रेमी को ही मौत के घाट उतार दिया और खुद करजा थाना में आकर आत्मसमर्पण कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर निवासी 22 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।

Nsmch
NIHER

मामले में एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि देर रात स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी एक युवक की हत्या हो गई है। जिसके बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां से पुलिस ने डेड बॉडी बरामद कर लिया। वहीं जब मामले की जांच की गई तो पूरा मामला प्रेम प्रसंग का निकला। जिसके बाद महिला थाने पहुंची और उसने पूरी घटना बता दी।पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है। और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।