IBPS Clerk के एग्जाम पैटर्न में आया बदलाव, जानिए क्या हुआ

N4N Desk: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सनल सेलेक्शन बीते 8 साल से क्लर्क पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा करवा रहा है और इस साल भी करवा रहा, लेकिन इस साल परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैंं। IBPS clerk 2018 की परीक्षा के लिए 14 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस नोटिफिकेशन में 7275 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।  

इस साल IBPS clerk परीक्षा के पैटर्न में बदलाव हुआ है। अब प्रिलिम्स में सेक्शनल टाइमिंग रखी गई है। परीक्षा के लिए कुल समयावधि पहले की तरह होगी लेकिन हर सब्जेक्ट को हल करने के लिए टाइम ड्यूरेशन सेट कर दिया गया है। 

इंग्लिश लैंग्वेज- 20 मिनट 

न्यूमैरिकल एबिलिटी- 20 मिनट 

रीजनल एबिलिटी- 20 मिनट 

टोटल - 1 घंटा 

IBPS प्रीलिम्स परीक्षा 8 दिसंबर 2018 से 16 दिसंबर 2018 तक आयोजित करेगा। इसमें क्वॉलिफाई करने वाले अभ्यर्थी ही मेन्‍स परीक्षा दे सकेंगे।