भागलपुर में आइसक्रीम फैक्ट्री संचालक की करंट से हुई मौत, पुत्री ने दी पिता को मुखाग्नि

भागलपुर. एक दर्दनाक हादसे में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. गोपालपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में देर शाम आइसक्रीम फैक्ट्री के संचालक 48 वर्षीय राजेश कुमार की मौत करंट लगने से हो गई । मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड रूम में देर शाम बने हुए आइसक्रीम को पैक कर रहे थे । बिजली के करंट  लगते ही धरती पर गिर गए। जहां कुछ देर के बाद परिजनों को पता चला । आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शनिवार को अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक राजेश कुमार सिंह को तीन पुत्री है।बे टा नहीं रहने के कारण उनके दो पुत्री बबली कुमारी और लवली कुमारी ने तिनटंगा जहाज घाट पर  पिता को मुखाग्नि दी। स्थिति देख वहां पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो रही थी। 

पत्नी रुमा भारती का रो रो कर बुरा हाल था। वह बार-बार चित्कार काटकर कह रही थी अब तीनों बच्ची को कौन देखेगा। वही परिजन दिलीप कुमार ने बताया कि राजेश बहुत ही सरल स्वभाव थे । बेटा नहीं होने के बावजूद भी बेटी को उच्च शिक्षा के लिए नवगछिया इंग्लिश मीडियम स्कूल भेजा करते थे। लेकिन सभी सपना अधूरा रह गया।

Nsmch