कल अगर गांधी मैदान की तरफ जाना है तो सतर्क हो जाइए,ट्रैफिक व्यवस्था बदल दिया गया है..कैसे जान लीजिए...

कल अगर गांधी मैदान की तरफ जाना है तो सतर्क हो जाइए,ट्रैफिक व

पटना-गांधी मैदान में 26925 नव चयनित शिक्षकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा. राज्य के 16 जिलों के 26 हजार 925 शिक्षक 13 जनवरी को गांधी मैदान आकर औपबंधिक नियुक्तिपत्र प्राप्त करेंगे.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. 14 जिलों के सभी और दो जिलों के चिह्नित तीन हजार शिक्षक नियुक्तिपत्र वितरण समारोह में शामिल होंगे.

शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को देखते हुए पटना में शनिवार (13 जनवरी) को ट्रैफिक रूट बदला रहेगा. कई रास्तों को बंद करते हुए डायवर्ट किया गया है. गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह होना है इसको देखते हुए कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. गांधी मैदान गेट नं-01 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं अन्य मंत्रियों का वाहन प्रवेश होगा.विशिष्ट/वरीय पदाधिकारियों के वाहन ज्ञान भवन के अंदर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क होंगे.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के सभी वाहन गांधी मैदान के गेट नं-08 एवं 10 से अंदर प्रवेश कर निर्धारित स्थल पर पार्क होंगे.गांधी मैदान के चारों तरफ प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी का दायित्व होगा कि गांधी मैदान के चारों तरफ ठेला/खोमचा/अवैध पार्किंग नहीं होने देंगे. वहीं ठाकुरबाड़ी मोड़ से गांधी मैदान आने वाले व्यावसायिक वाहन/ऑटो/ई-रिक्शा को ठाकुरबाड़ी मोड़ से नाला रोड की ओर डायवर्ट करेंगे.

तो गोलघर तिराहा बेली रोड से गांधी मैदान आने वाले टेंपो/ई-रिक्शा/व्यावसायिक वाहनों को गोलघर तिराहा से बुद्ध मार्ग में डायवर्ट करेंगे.बता दें पटना के गांधी मैदान में दूसरे चरण के नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बाटेंगे  . इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.