DG शोभा अहोटकर से विवाद के बाद IG विकास वैभव को हटाया गया, दो IPS अफसरों को पुलिस मुख्यालय बुलाया गया

PATNA: होमगार्ड डीजी शोभा अहोटकर और आईजी विकास वैभव के बीच विवाद के बाद राज्य सरकार हरकत में आई है. आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने डीजी शोभा अहोटकर से जान का खतरा बताते हुए हटाने की मांग की थी. इसके बाद गृह विभाग ने उन्हें होमगार्ड आईजी के पद से हटा दिया है. वहीं डीजी से परेशान डीआईजी विनोद कुमार को भी वहां से हटा दिया गया है।

गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना 

गृह विभाग ने होमगार्ड आईजी और डीआईजी को को हटा दिया है। आईपीएस अधिकारी विकास वैभव और डीआईजी विनोद कुमार को वहां से हटाते हुए वेटिंग फॉर पोस्टिंग रखा गया है. दोनों अधिकारी पुलिस मुख्यालय बुला लिए गए हैं. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें, आईजी विकास वैभव ने होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज डीजी शोभा अहोतकर (DG Shobha Ahotkar) के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने उन पर बेवजह गाली देने का आरोप लगाया था. आईजी विकास वैभव ने 9 फरवरी को ट्वीट कर खुलासा किया था कि मुझे होमगार्ड एंड फायर सर्विसेज दायित्व दिनांक 18.10.2022 को दिया गया था, और तब से ही सभी नव दायित्वों के निर्वहन हेतु हरसंभव प्रयास कर रहा हूं, प्रतिदिन तब से आनवश्यक ही डीजी मैडम के मुख से गालियां ही सुन रहा हूं. (रिकार्डेड) परंतु यात्री मन आज वास्तव में द्रवित है.' इसके बाद भारी बवाल मचा था. डीजी ने अपने जूनियर विकास वैभव के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा कर दी थी. गृह विभाग ने भी विकास वैभव से शो-कॉज पूछा था. लिखित जवाब में आईजी विकास वैभव ने डीजी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. साथ ही वहां से हटाने की गुहार लगाई थी. 


Nsmch
NIHER