बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना में बालू का अवैध धंधा ! सोन बालू लदा चार ट्रक जब्त..मालिक पर मुकदमा, बिना चालान बालू लदवाने वाले घाटों पर भी नजर

पटना में बालू का अवैध धंधा ! सोन बालू लदा चार ट्रक जब्त..मालिक पर मुकदमा, बिना चालान बालू लदवाने वाले घाटों पर भी नजर

PATNA: सरकार के नाक के नीचे पटना में सोन बालू का अवैध कारोबार धडल्ले से हो रहा है. सोन नदी के बालू घाटों से अवैध तरीके से बालू की निकासी कर सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. सूचना के बाद पटना जिला खनन विभाग के अधिकारियों ने बिहटा में बड़ी कार्रवाई की है. बीती रात पटना के खनिज विकास पदाधिकारी व खान निरीक्षक की संयुक्त छापेमारी में 4 ओवरलोडेड हाईवा-ट्रक को पकड़ा गया है। खनन विभाग के अधिकारियों ने जब्त ट्रकों को बिहटा थाने को सुपूर्द कर दिया है। साथ ही सभी ट्रक के मालिक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही दो सह चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. 

बिना चालान व ओवरलोड बालू लादने वाले घाटों को किय़ा जायेगा चिन्हित

जानकारी के अनुसार, दो बिहार नंबर की हाईवा जिसका नंबर- BR01-GD6224, BR02GA5857 है. साथ ही दो ट्रक- HR-73-0789, CG04JB3099 को जब्त किया गया है.इस संबंध में बिहटा थाने में धारा-379,411 व 56 बिहार खनिज नियमावली के तहत वाहन मालिक, चालक,सह चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. साथ ही अब संबंधित घाट जहां से बिना चालान बालू की ढूलाई होगी उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. जिला खनन पदाधिकारी ने सबी गाड़ी मालिकों से बिना चालान बालू की ढूलाई नहीं करने व ओवरलोड नहीं चलाने की सलाह दी है. ऐसा नहीं करने पर गाड़ी जब्त कर फाईन करने के साथ-साथ मालिक पर मुकदमा किया जायेगा. 

Suggested News