अवैध खुदाई का विरोध करना जान पर भारी, भू-माफिया ने महिला को पीट-पीटकर मार डाला

NAWADA : बिहार के नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां एक महिला की मौत के बाद परिजन ने हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक महिला की पहचान अलमतिया देवी के रूप में किया गया है। वहीं पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

मृतक की परिजन ने आरोप लगाया है कि गांव में ही अवैध रूप से पहाड़ की खुदाई की जा रही थी और इसका विरोध करने पर ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया वहीं पीट-पीटकर इस दौरान महिला की हत्या कर दी गई है। गांव के ही  कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगा है। 

इधर थाना प्रभारी मोहन प्रसाद ने बताया है कि एक महिला की मौत हुई है। मृतक के परिजन के द्वारा हत्या का आरोप लगाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मौत कैसे हुई है इसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। प्रथम दृष्टि में महिला की शरीर पर किसी भी चोट का निशान नहीं है।

Nsmch
NIHER