जिला स्कूल में परीक्षा फार्म व पंजीयन शुल्क के नाम पर बच्चों से की जाती है अवैध उगाही, किरानी ने प्रधानाध्यापिका पर फोड़ा ठिकरा

DARBHANGA :- बी के डी जिला स्कूल लहेरियासराय दरभंगा में बच्चों से परीक्षा फी व रजिस्ट्रेशन के नाम पर अवैध राशि की उगाही का आरोप बच्चों ने किरानी विनय कुमार ठाकुर पर लगाया है। बच्चों ने बताया कि परीक्षा शुल्क व रजिस्ट्रेशन के नाम पर 300 से 400 रुपये तक प्रति बच्चा नाजायज राशि ली जा रही है। उसकी पावती रसीद भी नहीं दी जा रही है। 

वर्ग बारहवीं की शाइस्ता सहित दर्जनों छात्र एंव छात्राओं  ने बताया कि 12 वीं की कला  परीक्षा फॉर्म व रजिस्ट्रेशन के नाम पर प्रति बच्चा 300 से 400 रुपये तक अधिक लिया गया है। इसका विरोध करने पर किरानी  कहता हैं कि अधिक पैसे नहीं दोगे तो परीक्षा फॉर्म नहीं भराएगा और ना ही रजिस्ट्रेशन होगा और तो और प्रैक्टिकल की परीक्षा में फेल कर दिया जाएगा। 

वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका ने बताया  कि बिहार बोर्ड परीक्षा के नाम पर 1450 प्रति बच्चा लेना हैं लेकिन नाजायज तरह से उगाही किया जा रहा है। यह हमें भी सूचना मिली हैं वो अपना मनमानी करतें हैं।

Nsmch

किरानी ने किया अपना बचाव

 वहीं किरानी ने बताया कि दो सौ रूपये बिहार बोर्ड से आता हैं। वो प्रधानाध्यापिका नहीं देती है जिस कारण बच्चों से कुछ पैसा अधिक लिया जा रहा हैं उसके लिए बैंक में रसीद जमा किया जाता हैं। फॉर्म ऑनलाइन किया जाता है इस सब का पैसा विद्यार्थी से लिया जाता है।