कटिहार में अवैध आरामिल बने हरियाली के लिए चुनौती, 22 वैध की तुलना में 89 अवैध की संख्या ने बढ़ाई परेशानी

Katihar. कटिहार में अवैध आरामिलों की भरमार वन विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. अनुमानतः वैध से चार गुणा अधिक अवैध आरामिल इन दिनों यहां चल रहे हैं. हालांकि हाल के दिनों में वन विभाग अवैध आरा मिल के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
कटिहार जिला में 22 वैध आरा मिल हैं जबकि अवैध की संख्या प्रशासन के अनुसार ही 89 है. ऐसे में वन विभाग अवैध आरामिल के खिलाफ मुहिम चलाने के दौरान पब्लिक और प्रशासन के अन्य विभाग के कम सहयोग मिलने की शिकायत कर रहे हैं. इन तमाम हालातो के बीच अवैध आरामिल जिला के पर्यावरण के लिए गंभीर मसला बना हुआ है.
रेंजर कटिहार सत्येंद्र कुमार झा ने कहा कि इस हालत से निपटने के लिए वन विभाग आने वाले दिनों में कार्रवाई की रणनीति बना रहा है.