बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बालु के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा छापेमारी में दो बालु लोडेड ट्रैक्टर जब्त किया, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप

बालु के विरुद्ध खनन विभाग द्वारा छापेमारी में दो बालु लोडेड ट्रैक्टर जब्त किया, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप

वैशाली- लगातार हो रही बालू  के अवैध खनन को लेकर विभाग सजग है. वैशाली डीएम यशपाल मीणा और एसपी रविरंजन कुमार के निर्देश पर बालु के अवैध खनन एवं परिवहन विरुद्ध ज़िला खनन विभाग द्वारा लगातार करवाई की जा रही है. भगवानपुर थाना अंतर्गत खान निरीक्षक द्वारा सैप बल और गृह रक्षक के साथ लघु खनिज बालु के चोरी छिपे अवैध परिवहन के विरुद्ध छापामारी के क्रम मे बिना ई- चालान दो  ओवरलोड बालु लदे ट्रेक्टर को जब्त कर भगवानपुर थाने मे लगाया गया.  खनन की टीम को देखते ही  ट्रैक्टर चालक अपने वाहन को लेकर भागने  लगा लेकिन ज़िला खनन विभाग की टीम  दो ट्रेक्टर को पकड़ कर आगे की करवाई हेतु थाना मे लगाया गया.एक महीना के अंदर दंड की राशि ज़मा नहीं करने पर गाड़ी  की नीलामी की करवाई की जाएगी.

छापेमारी से क्षेत्र में अवैध बालू और मिट्टी का खनन करने वालों में हडकंप मचा हुआ है.डीएम के निर्देश पर अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध वैशाली में खनन विभाग के द्वारा छापेमारी की गई. अधिकारियों ने कई जगहों पर छापेमारी किया और बालू जब्त किया गया है.

Suggested News