बांका में आपसी विवाद को लेकर युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

बांका में आपसी विवाद को लेकर युवक पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

BANKA : बांका में पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में खेत से काम करके लौट रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है। इस दौरान करीब 20 राउंड गोलीबारी हुई है। मौके से 7 खोखा भी बरामद किया गया है। जिसके कारण दहशत का माहौल है। घटना की सूचना के बाद एसडीपीओ विपिन बिहारी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे है। वहीँ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना बुधवार संध्या की है।

जानकारी के अनुसार बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव में पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर सीताराम चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण चौधरी की हत्या कर दी। करीब 20 राउंड गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बना है। भारी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कैंप कर रही है। इसके पूर्व लक्ष्मण चौधरी के बड़े भाई झुनझुन चौधरी को भी अपराधियों ने हत्या कर दिया था। बताया जा रहा है की मृतक भी आपराधिक छवि के थे।

मृतक के भतीजा नीतीश कुमार एवं भाभी ने बताया कि 40 वर्षीय लक्ष्मण चौधरी खेत से कम करके घर लौट रहा था। इसी क्रम में गांव के स्कूल के पास अपराधी गांव के स्कूल के पास 20 राउंड गोली चलाकर लक्ष्मण चौधरी की हत्या कर दी। इसके पूर्व भी मेरे पति की हत्या कर दी गई थी। मृतक के परिजनों ने कहा की हुरिल चौधरी, संजय चौधरी, कार्तिक चौधरी चौधरी ने गोली मारकर लक्ष्मण चौधरी की हत्या किया है।

घटना के सूचना के बाद एसडीपी विपिन बिहारी, बाराहाट थाना अध्यक्ष सतीश कुमार एवं आसपास के कई थाने के पुलिस सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर कैंप कर रही है। एसडीपीओ विपिन बिहारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है की मृतक अपराधिक छवि का था। 

बांका से चन्द्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट

Find Us on Facebook

Trending News