बेतिया में अपरधियों ने की एटीएम तोड़कर लूटने की कोशिश, इनवर्टर और यूपीएस लेकर हुए फरार

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। पुलिस एक घटना का खुलासा भी कर पाती है, तबतक अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जिले के नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर मे इंडिया वन एटीएम का शटर तोड़कर अपराधियों ने लूटने का प्रयास किया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बेतिया के नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर बाजार स्थित पैक्स अध्यक्ष गुड्डू दूबे के मकान में लगी इंडिया वैन के एटीएम को अपराधियों के द्वारा लूटने का प्रयास किया गया। अपराधियों ने गैस कटर मशीन से एटीएम को काटने की भरपूर कोशिश की हैं।
हालाँकि अपराधियों का प्रयास विफल रहा। लेकिन एटीएम में लगे इनवर्टर एवं यूपीएस लेकर लूटेरे फरार हो गए। एटीएम में लगे सीसीटीवी में सारी वारदात रिकॉर्ड हो गई है। घटना की सूचना पर पहुँची नौतन पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रर्वाई में जुटी है।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट