बेतिया में नगर आयुक्त ने महापौर पर किया पलटवार, घोटाले के आरोप को सिरे से किया ख़ारिज

BETTIAH : पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर निगम के महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा गलत आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने व छवि खराब करने की जो कोशिश की गई है। वह बेबुनियाद है। उक्त बातें आज नगर निगम के सभागार में प्रेस वार्ता कर नगर आयुक्त शंभू राम ने कहीं। 

उन्होंने कहा कि जो भी मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है कि मैं घपले व घोटाला किया गया है। मजदूर ज्यादा रख लिया हूं या जो कंपनी हमारे यहां काम करती है वो पैसे का घपला घोटाला करती है । उन्होंने कहा की आरोप लगाकर नगर निगम को बदनाम करने की जो मैडम के द्वारा कोशिश किया जा रहा है। वह सब बेबुनियाद है। 

Nsmch

उन्होंने कहा की महापौर को पहले जांच करवा लेनी चाहिए। उसके बाद ही आरोप लगानी चाहिए। रहा कूड़ा बेचने की बात तो कूड़ा जहां तौला जाता है वहा धर्म कांटा पर कैमरा लगा हुआ है। कैमरा देख करके जांच कर लेनी चाहिए कि कहां बेचा गया किसको बेचा गया।

बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट