बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में शराब के नशे में धूत शख्स फरियाद लेकर पहुंच गया थाने, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

भागलपुर में शराब के नशे में धूत शख्स फरियाद लेकर पहुंच गया थाने, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

BHAGALPUR : बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद राज्य में धडल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। वहीँ कई लोग धड़ल्ले से इसका सेवन भी कर रहे हैं। जिनके बीच पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम का कोई खौफ नहीं रह गया है। 


ताज़ा मामला जिले के ईशाकचक थाना में सामने आया है। जहाँ शराब पीकर एक फरियादी पुलिस के पास पहुंच गया। हालाँकि पुलिस ने उसे पकड़ कर ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया तब उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसे थाने में ही गिरफ्तार कर लिया। 

दरअसल ईशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला के रहने वाला विजय चौधरी अपनी दिव्यांग पत्नी को अपनी ई-रिक्शा से लेकर थाना  पहुंचा और वहां अपने सालों पर मारपीट का आरोप लगा रहा था। वहीं पुलिस को भी अभद्र बातें कह रहा था। 

पुलिस ने उसे पकड़ कर उसका जांच किया तो वह शराब के नशे में मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सवाल उठता है कि बिहार में शराबबंदी है और उसके बावजूद भी लोग शराब पीकर थाने तक पहुंच जा रहे हैं। जिनके बीच पुलिस का कोई खौफ नहीं है। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Suggested News