बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने रंगरा प्रखंड के कई इलाकों में चलाया जन संपर्क अभियान, कहा मौका मिलने पर बाढ़ की विभीषिका से कराएँगे मुक्त

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने रंगरा प्रखंड के कई इलाकों में चलाया जन संपर्क अभियान, कहा मौका मिलने पर बाढ़ की विभीषिका से कराएँगे मुक्त

BHAGALPUR : भागलपुर के विधायक सह भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के रंगरा प्रखण्ड अन्तर्गत सघन दौरा कर स्थानीय मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया।

शर्मा इस क्रम में हरनाथचक, भवानीपुर, बैसी, जहाँगीरपुर, साधुपुर, बनियाँ, मुरली, मदरौनी, सहोड़ा, चापर दियारा, चापर यादव टोला, कुमादपुर, रंगरा चौक, रंगरा मुस्लिम टोला, रंगरा ब्रह्मण टोला, रंगरा राजपूत टोला, डुमरिया, कालूचक, अजमावाद, सिमरिया, पकड़ा टोला, तिरासी, सुकटिया बाजार, तिनटंगा करारी इत्यादि क्षेत्रों में जाकर लोगों से मिलकर देश की एकता, अखण्डता, संविधान की रक्षा और क्षेत्र के समेकित विकास के लिए कांग्रेस के हाथ छाप पर बटन दबा कर विजयी बनाने का अपील किया। 

शर्मा ने कहा कि मुझे मालूम है कि यह क्षेत्र प्रति वर्ष कोशी और गंगा की बाढ़ की विभिषिका से ग्रस्त रहता है। सक्षम जनप्रतिनिधि के अभाव में आज भी यह क्षेत्र विकास से कोशों दूर है। आप मुझे एक बार मौका दिजिए मैं इस क्षेत्र को समस्या मुक्त बनाकर विकसित रंगरा प्रखण्ड बनाऊँगा।

इस अवसर पर उनके साथ महागठबंधन दलों के अलखनिरंजन पासवान, संजय मंडल, मनोज यादव, शीतल सिंह निषाद, अजय कुमार चौधरी, सुनील चौधरी, रंजीत राणा, कपिलदेव मंडल, मोईजउदीन, मो० समीम, अरविन्द कुमार, विरेन्द्र कुमार, प्रेम कुमार सिंह, रसीक आलम, मेही दास, शंकर शर्मा, राकेश यादव, अशोक यादव, प्रकाश मंडल, चन्द्रशेखर सुमन, अजहर आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News