बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अलग अलग इलाकों में चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों ने भारी मतों से जीत का दिया आश्वासन

भागलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने अलग अलग इलाकों में चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों ने भारी मतों से जीत का दिया आश्वासन

BHAGALPUR : भागलपुर के कांग्रेस विधायक एवं भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने आज बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सघन प्रचार अभियान चलाकर जनसम्पर्क किया एवं लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की 'अपील किया।

जनसम्पर्क की शुरूआत नारायणपुर प्रखण्ड के तेलडीहा से हुआ। जहाँ से वे पहाड़पुर, बजरंगबली चौक, आशाटोल, रायपुर, बजरंगबली मन्दिर, रायपुर गांव, कुशहा, मनोहरपुर, भोजूटोल, भावानीपुर, चकरामी, नारायणपुर गांव, शाहपुर चौहद्दी, मौजमा, गनौल, नवटोलिया, नवटोलिया मस्जिद टोला, मथुरापुर, नारायणपुर, बाजार, बलहा, चकरामी, ब्रह्मण टोला, बीरबन्ना, मुस्लिम टोला, बीरबन्ना चौक, चकरामी ब्रह्मण टोला, नगरपारा, बीरबन्ना यादव टोला, सतियारा, भ्रमरपुर दुर्गास्थान इत्यादि जगहो पर जाकर मतदाताओं से मिले और उनसे महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान मतदाताओं में महागठबंधन प्रत्याशी शर्मा को अपार जनसमर्थन मिला एवं मतदाताओं ने भारी बहुमत से जीत हेतु आश्वस्त किया।

प्रत्याशी शर्मा ने लोगों को आश्वस्त किया कि आप हमें जिताकर संसद भेजें मैं आपको आपके सपनों का भागलपुर बनाकर दूँगा। क्षेत्र के सभी लम्बित पड़ी योजनाओं को शुरू करवाऊँगा, नौजवानों के रोजगार के लिए उद्योगों की स्थापना, केला, मक्का आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों की स्थापना कराऊँगा। शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र की समस्या से मैं पूरी तरह से वाकिफ हूँ, प्रत्येक बर्ष बाढ़ की विभिषीका से लोगों को मुक्ति दिलाने हेतु एक वृहद् योजना बनाकर लोगों को इस समस्या से मुक्ति दिलाने का ईमानदार प्रयास करूँगा।

इस जनसम्पर्क के दौरान उनके साथ सैकड़ों की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे, जिसमें प्रमुखतः पूर्व प्रमुख ईसो यादव, तिरूपति नाथ यादव, गीता मिश्र, अशोक यादव, गंगा सिंह, केदार, चमन जी, गोपालजी, कन्हैया, संजय, रहमान सरपंच, रिजवान अली, इरफान अली, सुमन झा, नरेन्द्र मुखिया, मंटू प्रमुख, विमल यादव, मोईन राईन, फिरोज राईन, तबरेज राईन, इरफान आलम, कुन्दन यादव, अशोक यादव, सुभाष यादव, प्रसून कुमार, मो० शोएब आलम, छेदी सिंह, अयुब अली, विपिन बिहारी यादव, सुनन्दा रक्षित इत्यादि शामिल थे।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News