भागलपुर में रंगदारी नहीं देना मुखिया को पड़ा महंगा, बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर किया जख्मी

भागलपुर में रंगदारी नहीं देना मुखिया को पड़ा महंगा, बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर किया जख्मी

BHAGALPUR : जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। मानो अपराधी को कानून का कोई भय ही नहीं हो। हाल की घटना पीरपैंती के ओलापुर पंचायत के मुखिया गुलसागर रजक को रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने हथियार के बट से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया।

मुखिया को गंभीर अवस्था में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मुखिया गुलसागर रजक अपने पंचायत में चल रहे सरकारी योजना के कार्यों का जायजा लेने निकले थे।

अभी मधुबन निवासी कुश बॉस और बरियाटोला निवासी मिशुन बॉस ने मुखिया से 50 हजार रंगदारी की मांग की। विरोध करने पर मुखिया को हथियार के बट से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट 

Find Us on Facebook

Trending News