बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर में सरपंच ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी, परिजनों की नाराजगी के बावजूद दुल्हन को बाइक पर बैठाकर ले गया दूल्हा

भागलपुर में सरपंच ने प्रेमी जोड़े की कराई शादी, परिजनों की नाराजगी के बावजूद दुल्हन को बाइक पर बैठाकर ले गया दूल्हा

BHAGALPUR : भागलपुर जिला अंतर्गत लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर महादेव स्थान में आज अनोखी शादी देखने को मिली है। लोदीपुर गांव निवासी अजीत ठाकुर की सुपुत्री सोनी कुमारी के साथ मुंदीचक वासी अशोक यादव के पुत्र अजय कुमार के साथ बसंतपुर महादेव मंदिर में शादी हुई है। पूर्व से कई महीनों से दोनों प्रेमी युगल में प्रेम प्रसंग चल रहा था।

वधु पक्ष से सभी सहमत थे। लेकिन वर पक्ष से कोई शादी को लेकर अनभिज्ञ थे। हालाँकि प्रेम प्रसंग इतना प्रगाढ़ था कि दुल्हा बाबू ने अपनी प्रेमिका को सहर्ष स्वीकार कर लिया। परंतु वर पक्ष से उसकी माताजी और छोटे भाई आग उगलते नजर आए। इस मौके पर लोदीपुर पंचायत के सरपंच स्वीटी कुमारी ने अपने समक्ष विधि-विधान से शादी संपन्न कराया। 

वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को मद्देनजर रखते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार व रोजगार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर दोनों प्रेमी युगल की शादी अपने समक्ष संपन्न कराई। 

हालांकि अभी तक वर पक्ष के लोग काफी आक्रोश में है। लेकिन प्रेम इतनी प्रगाढ़ कि दुल्हा बाबू अपनी वधु को मोटरसाइकिल में लेकर विदा हो गया। इस मौके पर मुंदीचक से वार्ड पार्षद अमित कुमार टिंकल व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। वहीं मानवाधिकार संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि लिखित रूप में दोनों पक्षों से आवेदन दी गई है। आगे किसी भी तरह की कोई बात सामने आयेगी तो उस पर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News