बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान 11 लाख की शराब किया बरामद, मौके से फरार हुआ चालक

गया में उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच के दौरान 11 लाख की शराब किया बरामद, मौके से फरार हुआ चालक

GAYA : आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली जैसे प्रमुख त्योहार के मद्देनजर जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देशानुसार अवैध शराब के परिवहन एवं व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्द निषेध  विभाग द्वारा मोहनपुर के लौंगर गाँव के समीप मुख्य मार्ग पर भारी मात्रा में अवैध देशी शराब से लदे हुए 2 अदद चार पहिया वाहन यथा टाटा सूमो विकटा BR01PA 4103 एव महिंद्रा बोलोरो JH06B 1000 को आज देर रात्रि यथा सुबह 02:00 बजे एक्साइज थाना शेरघाटी द्वारा जब्त किया गया है। 

उक्त दोनों चार पहिया वाहन में 3120 लीटर देशी चुलाई शराब एव 18 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 11 लाख रुपया है। उक्त छापेमारी के क्रम में रात्रि में अंधेरा का फायदा उठाकर ड्राइवर अपना वाहन को छोड़कर जंगल की ओर भागने में सफल रहे। उत्पाद विभाग थाना शेरघाटी के द्वारा वाहन मालिक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। 

विदित हो कि जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त उत्पाद पदाधिकारी को कई सख्त आदेश भी दिए गए हैं। आगे भी सघन जांच अभियान जारी रखने को कहा है। इसके अलावा ज़िले के बॉर्डर क्षेत्र में भी सघन जांच करवाते रहे।

गया से संतोष की रिपोर्ट

Suggested News