हाजीपुर में पुलिस ने तीन साल की बच्ची का शव लावारिस परिस्थिति में किया बरामद, इलाके में फैली सनसनी...

हाजीपुर में पुलिस ने तीन साल की बच्ची का शव लावारिस परिस्थिति में किया बरामद, इलाके में फैली सनसनी...

HAJIPUR: हाजीपुर में नगर थाने की पुलिस ने एक तीन साल की बच्ची का शव लावारिस हालात में बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। घटना नगर थाना क्षेत्र के कोनहरा गंडक घाट का है।

वहीं मृतका बच्ची की पहचान नहीं हुई है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों से हाजीपुर नगर थाना के पुलिस अधिकारी को दी गई थी। सूचना पाकर तुरंत नगर थाने की पुलिस अधिकारी ने दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मामले की जांच पड़ताल करते हुए शव को सदर अस्पताल हाजीपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हालांकि घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि शव देखने से यह प्रतीत होता था कि तीन साल की बच्ची की हत्या कर शव ठिकाने लगा देने के लिए हाजीपुर कोनहारा घाट गंडक नदी में फेंक कर भाग गया है। बच्ची का शव पानी में तैर रहा था। फिलहाल पुलिस बच्ची के शव की पहचान करने में जुटी हुई है।

Find Us on Facebook

Trending News