JAHANABAD : जहानाबाद में दहेज लोभियों ने फिर एक महिला की हत्या कर दी. मायके से पैसा नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की जान ले ली और शव को चुपके से जलने की कोशिश की. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल सोमवार की रात जहानाबाद में नवविवाहिता दहेज की भेंट चढ़ गई। मामला काको थाना क्षेत्र के मनियामा गांव का है जहां दहेज लोभियों ने महज कुछ रुपयों के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी। इतना ही नहीं हत्या कर शव को चुपके से जलाने की कोशिश भी की। लेकिन मायके वालों को किसी तरह इसकी सूचना मिल गई।
टेंपो के लिए पैसे की कर रहे थे डिमांड
अर्चना के चाचा ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद उसके पति ने टेंपों खरीदा था, जिसके पैसे चुकता करने के लिए उसने पैसे की डिमांड की थी। जब पैसे नहीं मिले तो उसके परिवार ने हत्या की घटना को अंजाम दिया। मामले में पुलिस ने मायके वालों की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही है।