जमीन विवाद में ठांय-ठांय.. बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, हालत गंभीर

कटिहार में गोलीबारी हुई है. जमीन विवाद में एक भाई ने दूसरे भाई को गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. घटना कटिहार के मनिहारी थाना क्षेत्र के बघार पंचायत वार्ड नंबर 11 का है.  घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बड़े भाई मनोज यादव ने अपने छोटे भाई रंजन यादव को जमीन विवाद में गोली मार दिया है. रंजन यादव को  गोली गर्दन के बगल में छू कर चला गया है. गोली लगने के बाद रंजन यादव को आनन फानन में  मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

 मनिहारी अनुमंडल अस्पताल में घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया गया. घटना की पुष्टि रंजन के पिता लक्ष्मण यादव ने किया है.

बता दें मनोज यादव और उनके भाई रंजन यादव के बीच पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, इस बावत कई बार पंचायती भी हुई लेकिन समस्या खत्म नहीं हुई. इसको लेकर कई बार तूतू मैंमैं भी होती रही है और आज यह घटना घट गई है . इस बारें में पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

Nsmch
NIHER