मुजफ्फरपुर में घर से राशन लेने निकली नाबालिग अचानक हुई लापता, परिजनों ने अनहोनी की जताई आशंका, थाने में दर्ज करायी शिकायत

मुजफ्फरपुर में घर से राशन लेने निकली नाबालिग अचानक हुई लापता

MUZAFFARPUR : अपने घर से राशन लाने के लिए निकली 12 वर्षीय नाबालिग अचानक लापता हो गयी। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। हालाँकि कई जगह सीसीटीवी में नाबालिग की तस्वीर देखी गयी है। पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया गोलंबर के पास स्थित साहू कॉलोनी की है। जहां आज अहले सुबह 12 वर्षीय नाबालिग अपने घर से राशन लाने के लिए किराना दुकान को निकली थी। जिसके बाद काफ़ी देर बाद भी वह वापस अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता सताने लगा। जिसके बाद परिजन नाबालिग की खोज में निकल पड़े। 

जब नाबालिग के परिजनों ने किराना दुकान पर जाकर उसके बारे में पता किया तो पता चला कि वह काफी देर पहले दुकान से राशन लेकर अपने घर के लिए निकल चुकी है। बावजूद वह अपने घर नहीं पहुंची। जिसके बाद परिजनों की बैचैनी बढ़ गई और वह नाबालिग की खोज में निकल पड़े। काफी खोजबीन के बाद भी जब नाबालिग का कुछ पता नहीं चला तो थक हार कर परिजनों ने पुलिस की शरण ली और पूरे मामले की लिखित शिकायत अहियापुर थाने से कर दी।

इस बीच नाबालिग के परिजनों ने बताया कि वे लोग यूपी के बलिया के रहने वाले हैं और काफी समय से वह मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में किराया का मकान लेकर रहते हैं। मुजफ्फरपुर में ही ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। आज उनकी 12 वर्षीय पोती अपने घर से राशन का सामान लेने किराना दुकान को गई थी। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उनकी पोती वापस घर नहीं लौटी तो इन लोगों को किसी अनहोनी की आशंका का संदेह हुआ। जिसके बाद परिजन किराना दुकान पहुंचे और अपनी पोती की जानकारी प्राप्त की। हालाँकि जवाब में किराना दुकानदार ने परिजनों को बताया की उनकी पोती काफी समय पहले दुकान से राशन का सामान लेकर वापस अपने घर के लिए निकल चुकी है।

इस पूरे प्रकरण के बाद परिजनों के बीच बेचैनी बढ़ गई है। जिसके बाद परिजन नाबालिग को ढूंढने के लिए सड़कों पर निकल गए। इस दौरान परिजनों ने कई जगह के सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। जिसमें कई जगह नाबालिग कैमरे के सामने नजर आ रही है। कभी फोन से बात करते हुए तो कभी पैदल अकेले चलते हुए। लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को जब नाबालिग का सुराग नहीं मिल पाया तो थक हार कर परिजनों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत अब अहियापुर थाने के पुलिस से की है।मामले में आवेदन प्राप्त होते ही अहियापुर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट