मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने पैसे के लेन-देन के विवाद में की मुर्गा दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने पैसे के लेन-देन के विवाद में की मु

MUZAFFARPUR : जिले के सकरा थाना क्षेत्र में महज थोड़े से पैसे के विवाद में एक मुर्गा दुकानदार की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। बताते चलें कि पुरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सांघोपट्टी गांव का है। जहाँ का रहने वाला स्वर्गीय फुलेना राम का पूत्र हरेंद्र राम मुर्गा का दुकान चलाता था।

इसी दौरान पड़ोस गांव के लोगो से पैसे आज पैसे को लेकर कुछ विवाद खड़ा हो गया। जिसके बाद पड़ोस के गांव के रहने वाले कुछ लोगो द्वारा एक साथ हरेंद्र राम के उपर हमला कर दिया गया और हरेंद्र राम की जमकर पीटाई कर दी गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद कुछ समय के लिए घटना स्थल पर अफरा तफरी की स्थिति मच गई। जिसके बाद पुरे मामले की सूचना सकरा थाना की पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही इस घटना के बाद मृतक के परिजनो के बीच चीख पुकार मच गई है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट