मुजफ्फरपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई है। जिसमें आधा दर्जन लोग ज़ख्मी बताए जा रहे हैं। मामला औराई प्रखंड के रतनपुर गांव का है जहां जमीनी विवाद के कारण आज सुबह जमकर लाठी डंडे तथा धारदार हथियार चलें।
जिसमें रतनपुर गांव निवासी नंदकिशोर भगत पिता राम सोगरथ भगत, कृष्णा देवी सोनू भगत समेत अन्य छह लोग घायल हो गए। वही, पूरे मामले को लेकर पीड़ित नंदकिशोर भगत ने इस पूरे मामले को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर अपने गांव के ही कई लोगों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर औराई थाने में लिखित आवदेन दिया है।
इस मामले को लेकर औराई थाने की पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिली है जांच की जा रही है। वहीँ घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहाँ उनका इलाज चल रहा है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट