बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नालंदा में सीएम नीतीश ने बेरोजगारी पर राजद को घेरा, कहा- हमारी सरकार ने लाखों लोगों को नौकरी दी, इसका श्रेय कोई और लेना चाह रहा है

नालंदा में सीएम नीतीश ने बेरोजगारी पर राजद को घेरा, कहा-  हमारी सरकार ने लाखों लोगों को नौकरी दी, इसका श्रेय कोई और लेना चाह रहा है

नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के बेनार में  परिवारवाद पर एक बार फिर कांग्रेस और राजद को घेरा. उन्होंने कहा कि इनके लिए खुद का परिवार ही सब कुछ है, लेकिन हमारे लिए पूरा बिहार परिवार है. मुंगेर में जदयू प्रत्याशी ललन सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद पर परिवारवाद को लेकर जोरदार कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जब अपने हटे तो बीबी को बनवा दिए, देखिए नौ बच्चे पैदा कर दिए. अब पत्नी के बाद बेटा और फिर बेटी को बना रहे हैं.

नालंदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गढ़ माना जाता है. फिर भी दो दिनों से लगातार मुख्यमंत्री नालंदा में जनसभा और रोड शो कर लोगों को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के बेनार और सरमेरा में जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार को जिताने की अपील की .

 सभा को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां को गिनाया. सीएम ने  कहा कि हम तो सिर्फ आपसे मिलने चले आए हैं ताकि कोई शिकायत ना रहे. हमने महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है . हर क्षेत्र में काम किया है . 

 सीएम नीतीश ने कहा कि हम तो 1995 से भाजपा के साथ हैं बीच में दो बार हम राजद को साथ लिए थे  लेकिन गड़बड़ किया तो हटा दिया।.अब हमने तय किया है कि अब बाएं-दाएं नहीं होने देंगे, साथ रहेंगे .

सीएम नीतीश ने कहा कि  हमारी सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी दी मगर इसका श्रेय कोई और लेना चाह रहा है. अगले साल के चुनाव से पहले तक 10 लाख लोगों को नौकरी मिलेगी . वह लोग कोई काम किया है क्या सिर्फ अनाप-शनाप  बकते रहता है .

सीएम ने लालू के राज का जिक्र करते हुए कहा कि  2005 से पहले शाम को कोई घर से बाहर निकलता था क्या सड़कों की हालत खराब थी शिक्षा का हालात बिगड़े हुए थे . हमारी सरकार बनी तो शिक्षा ,स्वास्थ्य , सड़क का विकास किया गया . उन्होंने कहा कि  आज महिलाओं को नौकरियों में 35% का आरक्षण दिया जा रहा है , छात्र छात्राओं को साइकिल और पोशाक की योजनाओं के साथ-साथ विद्यालयों का निर्माण किया गया 

नीतीश ने कहा कि  शिक्षकों की बहाली की गई शिक्षा में व्यापक सुधार हुआ . हम तो सिर्फ आप लोगों से यह अपील करने आए हैं कि यहां से हमारे उम्मीदवार को भारी मतों से जीताना  है , हमारा तो पूरा बिहार एक परिवार है .

इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार, राज्यसभा सांसद संजय झा, अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार  , जदयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार, एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार , जिला अध्यक्ष मोहम्मद अरशद मौजूद थे.

रिपोर्ट- राज पाण्डेय

Editor's Picks