Muzaffarpur - मुजफ्फरपुर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध के बीच जिले की पुलिस के तरफ बड़ी कार्रवाई की गई है।जिले में चल रहे छोटा रावण गैंग के दो कुख्यात बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने कुख्यात पंकज कुमार उर्फ़ छोटा डॉन और मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार किया है।
कई थानों में दर्जनों लूट और हत्या के मामले दर्ज
दोनों बदमाश मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में हुए कई लूटकांड की घटना में शामिल थे। दोनों के पास से देशी कट्टा, एक पिस्टल 4 जिंदा कारतूस बरामद की गई है। इनके ऊपर कई थानों में दर्जनों लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं। यह कार्रवाई सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई मठ के पास से की गई है। यह सभी मीनापुर के मुस्तफागंज के रहने वाले हैं।
ग्रामीण एसपी ने बताया
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि सूचना मिली थी कि सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के रघई मठ के निकट तीन अपराधकर्मी बड़ी लूट को अंजाम देने को लेकर एकजुट हुए थे। उस दौरान पुलिस की टीम ने छापेमारी शुरू की जिसके बाद पुलिस की तत्परता से दो अपराधी को दबोच लिया गया।वहीं मौके से कुख्यात रावन फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।शहरी इलाकों में लगातार बड़ी-बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था। इसका मास्टरमाइंड छोटा रावन है जिसने एक बड़ा सिंडिकेट खड़ा कर रखा है। बिहार के कई जिलों में इसका तार जुड़ा हुआ है। जो अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट