नवादा में पति के काम पर नहीं जाने से दंपत्ति में हुआ जमकर झगड़ा, गुस्साई पत्नी ने खा लिया जहर

नवादा. पति से प्रताड़ित होकर नवादा में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में उसे नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। भदौनी मोहल्ला के रहने वाले तौकीर शाह की पत्नी सितारा खातून ने रविवार को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जहां सितारा खातून की स्थिति काफी नाजुक बताया जा रहा है। 

सितारा की मां सलमा खातून ने कहा कि मेरी बेटी को 5 साल से दमाद के द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है। अक्सर हम लोग जाकर समझाते हैं और फिर समझा कर जब अपने घर चले जाते हैं। तो नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम देता है। आज अपने घर में मोहर्रम का मातम मना रहे थे। और उसी दौरान जानकारी मिला कि मेर बेटी को पति के द्वारा कुछ खिला दिया गया। जिसकी हालत काफी गंभीर है। लड़की के परिजनों ने बताया कि लड़का प्राइवेट काम करता है और दंपति को 7 साल का एक बच्चा है।

हालांकि सितारा का पति भी अस्पताल पहुंचा और उन्होंने कहा कि पत्नी हमें आज काम पर जाने के लिए कह रही थी. हम काम पर नहीं गए इसी गुस्से में आकर पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। उसने पत्नी के साथ मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताया हैं। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था. मोहर्रम के कारण तौकीर काम पर नहीं गया था और इसी कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ. बाद में उसने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. 

Nsmch
NIHER